शाजापुरः सभी निर्माण विभाग सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा निर्मित की जा रही संरचनाओं जैसे कि भवन, सड़क, तालाब, बैराज, जलाशय आदि उत्तम गुणवत्तायुक्त हो। उक्त निर्देश प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज जिला मुख्यालय पर सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाजापुर श्री एस.एल. सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू.यू. भिड़े, पूर्व मंडी अध्यक्ष शुजालपुर श्री कैलाश सोनी सहित विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारी मौजूद थे। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि भवन निर्माण के पश्चात आमतोर पर छत टपकने की सबसे ज्यादा शिकायत मिलती है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि भवन निर्माण के दौरान ही छत की गुणवत्ता का ध्यान रखें।