महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलबई गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में आग लगने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई ! वहीँ आग से घर में रखी गृहस्थी भी जलकर राख हो गई है ! वृद्ध की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है ।
सदर तहसील के बिलवई गांव में रहने वाला 70 वर्षीय वृद्ध दसिया घर में बने कमरे में सो रहा था । तभी कच्चे मकान में भीषण आग लग गयी । मकान में आग के तांडव को देख सभी परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया था लेकिन आग इतनी भयंकर रूप ले चुकी थी कि वृद्ध भी आग में पूरी तरह जल गया और उसकी मौत हो गई ! यहीं नहीं घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है !