IND vs AUS 1st ODI: Hardik Pandya talks about his Bowling plan, team Combination | वनइंडिया हिंदी

Views 87

Hardik Pandya's lower-back injury, which has taken away his bowling, for the time being, has affected India's team balance in a big way, but there was good news for India's fans after the first of the three ODIs in Australia. Not only did Pandya give a good account of himself as a batsman, top-scoring with 90 off 76.

मैच के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी और गेंदबाजी को लेकर कई बात कही,आपको बता दें पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के दौरान उनकी गेंदबाजी की काफी कमी महसूस की गई। यह ऑलराउंडर पीठ की सर्जरी के बाद अभी तक गेंदबाजी का भार संभालने के लिए तैयार नहीं है जिससे टीम का संतुलन प्रभावित हो रहा है।पांड्या ने कहा, मैं अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा हूं। मैं गेंदबाजी करूंगा, जब सही समय होगा। उन्होंने कहा कि यह अहम है कि जब वह मैच की परिस्थितियों में गेंदबाजी करना शुरू करें तो वह बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जरूरी रफ्तार हासिल कर पाएं।

#INDvsAUS #1stODI #HardikPandya

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS