IND vs AUS 1st ODI: Hardik Pandya broke 12 year old MS Doni's record in Australia | वनइंडिया हिंदी

Views 52

Hardik Pandya undoubtedly missed his first ODI century, but he surpassed MS Dhoni on his own innings. In fact, MS scored the highest score in ODI cricket in Australia, batting at number six, but now Hardik has overtaken them. MS scored an unbeaten 88 against the Kangaroo team in 2008, batting at number six on their soil. Now after 12 years, Hardik has broken that record and has now become the highest run-scorer for India in Australia playing at number six in ODIs.

हार्दिक पांड्या बेशक अपना पहला वनडे शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर एम एस धौनी को पीछे छोड़ दिया। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर एम एस के नाम पर था, लेकिन अब हार्दिक उनसे आगे निकल गए हैं। एम एस ने साल 2008 में कंगारू टीम के खिलाफ उनकी धरती पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 88 रन की पारी खेली थी। अब 12 साल के बाद हार्दिक ने वो रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से वनडे में छठे नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

#INDvsAUS #1stODI #HardikPandya

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS