लूट का खुलासा, 1 लाख 27 हजार रुपए बरामद

Patrika 2020-11-28

Views 5

हमीरपुर जिले में पुलिस ने चंद घंटों में लूट का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की, पिकअप गाड़ी से उरई जा रहे व्यापारी से पिकअप के ड्राइवर ने अपने साथियों के संग मिलकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था, घटना में 2 लाख 75 हजार रुपए सहित दो मोबाइल लूटे गए थे, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान और अवैध असलहा बरामद हुआ है, लूट की घटना को अंजाम पिकअप के ड्राइवर ने पुराने विवाद को लेकर दिया था,
हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के कोट बाजार में रहने वाला सुरेश गुप्ता किराए की पिकअप गाड़ी लेकर उरई जा रहा था,तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने बाइक से गाड़ी रोक कर अवैध तमंचे के बल पर सुरेश गुप्ता से 2 लाख 75 हजार रुपए सहित दो मोबाइल की लूट कर भाग निकले थे , पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए, पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए 1 लाख 27 हजार रुपए सहित लूटने उपयोग किया गया अवैध तमंचा बरामद किया है,दो अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है
पुलिस की पूछताछ में पिकअप के ड्राइवर असवेन्द्र ने बताया की उसने ही साजिश रच लूट की घटना को अपने साथियों संग मिलकर अंजाम दिया था 10,000 के लेनदेन को लेकर ड्राइवर का सुरेंद्र गुप्ता से 3 महीने पहले विवाद हुआ था ,जिसके चलते पिकअप के ड्राइवर ने लूट की घटना को अंजाम दिया, ड्राइवर के साथ ही गाड़ी में बैठ कर पीड़ित उरई जा रहा था, घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रुपए का इनाम दिया गया

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS