जिला कांग्रेस कमेटी ने कलैक्ट्रेट परिसर में दिया धरना, यह है मामला
ललितपुर। इस समय लगभग पूरे देश में किसानों का वृहद आंदोलन चल रहा है । जगह-जगह किसान अपना खेती किसानी का काम छोड़कर सरकार द्वारा पास किए गए बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है यहां तक कि किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है तो सरकार किसानों की आवाज दबाने के लिए बल प्रयोग कर रही है पानी की बौछार कर रही है। किसानों का आरोप है कि सरकार द्वारा किसान विरोधी नीति अपनाई जा रही है जिससे निकट भविष्य में किसानों के जीवन पर संकट मंडरा सकता है। हालांकि वर्तमान में भी सूबे का किसान काफी परेशान है। किसानों की परेशानी को देखते हुए कई किसान संगठन किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसके साथ ही अब कांग्रेस पार्टी का साथ ही किसानों को मिल रहा है । गौरतलब है कि एक दिन पूर्व भारतीय किसान यूनियन के साथ अन्य कई किसान संगठनों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया था जो कई घण्टों चला था । हालांकि बड़ी मात्रा में पुलिस बल ने जाकर मौके पर जाम खुलवाने की कोशिश भी की थी।