कानपुर: राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।ज्ञापन में महिला उत्पीड़न की रोक थाम के लिये गली मोहल्ला समाजिक न्याय कमेटी के गठन, महिला व विकलांग उत्पीड़न के मामलों में सत प्रतिशत रिपोर्ट दर्ज करवाने, राजनीतिक व प्रशासनिक दबाव में काम न करने, महिला उत्पीडन का फैसला 90 दिन में करने के लिये कानून में संशोधन करने, महिला व विकलांग उत्पीडन के मामलों में अनुसूचित जाति जन जाति की तरह पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाने, महिला व विकलांग उत्पीडन की रिपोर्ट दर्ज न करने वाले थाना प्रभारी को बरखास्त करने की मांग की गयी है| आज ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कान्ति देवी कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष शिवदेवी सिंह चौहान अनिल कुमार वर्मा, पवन राने, प्रेम कुमार तिवारी, गुड्डी दीक्षित, रामकुमार गुप्ता, दिनेश यादव शामिल थे।