प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर रेलवे में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वाराणसी से सटे जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही साथ सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोग स्टेशन परिसर और स्टेशन पर आने जाने वाले हर लोगों पर नजर रख रहे हैं। ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। आपको बता दें आगामी 30 नवंबर को देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन 8 घंटे वाराणसी में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एक तरफ जहां तमाम सुरक्षा एजेंसियां हर तरफ सतर्क नजर रख रही है। वही दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे जंक्शनो में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर भी आरपीएफ और जीआरपी के जवान डाग स्क्वायड के साथ चेकिंग अभियान चला रहे हैं। आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्लेटफार्म सहित यात्री हाल सर्कुलेटिंग एरिया और ऑटो स्टैंड में भी चेकिंग कर रहे हैं और सतर्क निगाह रखे हुए हैं।