Actors Dharmendra and Hema Malini's younger daughter Ahana Deol has given birth to twin daughters. She took to her Instagram account to share the news. Sharing it as her Instagram Stories her note read We are blessed to announce the arrival of our twin girls, Astraia and Adea Vohra.
बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के घर फिर से बड़ी खुशी आई है. दोनों की छोटी बेटी अहाना देओल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. उन्होंने दोनों के नाम क्रमश: अस्त्रिया और आदिया रखे हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी इस तरह एक बार फिर नाना-नानी बन गए हैं. अहाना देओल के नाम से इंस्टाग्राम पर बने एक अनवैरिफाइड एकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई है.
#Dharmendra #HemaMalini #AhanaDeol