शनिवार को शामली कें कांधला क्षेत्र के गांव अंबेहटा में विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत बकायेदारों के खिलाफ डिस्कनेक्शन अभियान चलाते हुए दर्जनों बकायेदारों के कनेक्शन काटे, उपभोक्ताओं को जल्दी विद्युत बकाया बिल भुगतान करने की चेतावनी दी। शनिवार को विद्युत विभाग के नोडल अधिकारी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कांधला विद्युत विभाग की टीम ने कांधला क्षेत्र के गांव अंबेटा में पहुंचकर डिस्कनेक्शन अभियान चलाते हुए दर्जनों बकायेदारों के कनेक्शन काटे। इस दौरान विद्युत विभाग के नोडल अधिकारी ने बताया कि शासन के आदेश पर बड़े बकायेदारों के खिलाफ डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते जिसके ऊपर 20,000 से अधिक विद्युत बकाया बिल है उसके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। वही छोटे बकायेदारों को जल्दी बकाया भुगतान करने की चेतावनी दी जा रही है।