India vs Australia 2nd ODI : Virat Kohli becomes 9th Indian to play 250 ODI | वनइंडिया हिंदी

Views 56

Virat Kohli became the eighth Indian to play 250 One-day Internationals during the the course of the second match of the three-match series against Australia at the Sydney Cricket Ground on Sunday (November 29). Master blaster Sachin Tendulkar tops the list with 463 ODIs played over a stellar international career spanning more than two decades. Two-time World Cup winning skipper Mahendra Singh Dhoni, who called time on his international career in August, is second in the list with 347 matches, followed by former captains Rahul Dravid (340), Mohammed Azharuddin (334) and Sourav Ganguly (308).

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है. विराट कोहली ने बिना बल्ले से रन बनाए ही एक बड़ा कारनामा किया है. दरअसल, विराट कोहली 250 वनडे मैच खेलने वाले भारत के नौंवें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में हासिल की है. यानी कि किंग कोहली अब 300 वनडे मैच खेलने से मात्र 50 मुकाबले दूर है. विराट कोहली को 250 वनडे मैच खेलने में लगभग 13 साल लग गए. उन्होंने साल 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया था. श्रीलंका के खिलाफ कोहली को मैच खेलने का मौका मिला था. और इस मुकाबले में कोहली ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 12 रनों की पारी खेली थी. और टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. अब तो भारत के कप्तान बन गए हैं.

#ViratKohli #TeamIndia #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS