कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी सरकार को लेकर कही यह बड़ी बात

Patrika 2020-11-29

Views 13

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी सरकार को लेकर कही यह बड़ी बात
#Congress #Bhajpa #Pradesh adhyaksh #Up sarkar #Badi baat
फर्रुखाबाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू सिंह दो दिवसीय दौरे पर न्याय पंचायत सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जनता को जागरुक करने के लिए पहुंचे जिनका फरुखाबाद की सीमा कायमग़ज में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने फूल माला लादकर जोरदार स्वागत किया सुबह पत्रकारों से बार्ता के दौरान बताया कि 3 जिलो में दौरा किया दिसंबर के अंत तक 60 हजार कमेठिया बनानी है। दिल्ली जाने पर किसानों को रोकें जाने पर कहा कि धरती के भगवान कहे जाने वाले अन्नदाता ऊपर सरकार अत्याचार करने लगी है कल मैंने केंद्रीय मंत्री अनिल शर्मा के व्यान सुना तो बडा दुख हुआ उन्होने ने कहा कि किसान नहीं गुंडे हैं धरती भगवान को मंत्री ने गाली दी है क्या किसानों से वह माफी मांगे मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि वह जमा को खोरो के साथ हैं क्या msp को खत्म करेंगे या जमा खोरी के खिलाफ है प्रदेश के मुखिया से देश प्रदेश जानना चाहता है किसान दुखी है 1साले 550 से अधिक किसान आत्महत्या का चुका है सरकार ने किसानो की लागत दुगनी करने की बात की थी सरकार ने खाद महंगी बिजली महगी कर दी है किसानों को कहां से दुगना दाम मिलेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS