बाँदा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला चिकित्सालय पु०बांदा के जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर रिजवाना हाशमी ने कोविड-19 की दृष्टि से लोगो को मास्क लगाना व दूरी बनाने की सलाह दी ।
शहर मुख्यालय के अतर्रा चुंगी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा मानसिक जागरूकता एवं विभिन्न जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कोविड 19 दृष्टि से लोगों मास्क लगाना एवं दूरी बनाकर रहना आवश्यक बताया गया । डॉक्टरों ने कहा कि इस समय बच्चों के टेस्ट चल रहे हैं जिससे बच्चों को दिया गया सिलेबस समझकर ही टेस्ट देना चाहिए, उत्तर देना चाहिए, इस समय में बच्चों को शिक्षकों के साथ तालमेल बनाकर तैयारी करनी चाहिए । मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मैं अनमोल विलोम कपालभाति योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है एवं प्राणायाम से आज से बच्चों की शक्ति बढ़ती है जिला चिकित्सालय मैनेजर राम वर्मा ने बताया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, साफ-सफाई से इंसान मानसिक जागरूक होता है ।