Chandra Grahan 2020: 30 नवंबर का चंद्रग्रहण क्यों है खास | Lunar Eclipse 2020 | वनइंडिया हिंदी

Views 82

Every eclipse has a Sutak period, in which there is a law to chant the meditation and mantra of God. In the lunar eclipse this time, the Sutak period will not be valid because it is a 'Upachhaya' eclipse. What is the 'Upachhaya' eclipse - It is said that lunar eclipses are not seen with eyes, it does not have religious significance.

साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण सोमवार, 30 नवंबर को लगने जा रहा है. यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. ज्योतिषविदों के मुताबिक, यह ग्रहण वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में लगेगा. हालांकि यह ग्रहण भारत वर्ष में दृश्य नहीं होगा. इसका प्रभाव लगभग 15 दिसंबर तक बना रहेगा. साल का अंतिम चंद्र ग्रहण चार घंटे 21 मिनट का होगा। चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर दो मिनट पर शुरू होगा। जबकि, अपराह्न तीन बजकर 13 मिनट पर परमग्रास चंद्रग्रहण होगा और शाम पांच बजकर 23 मिनट पर उपच्छाया से अंतिम स्पर्श करेगा।

#ChandraGrahan #SutakKaal #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS