शामली: प्रशासन की अनदेखी के चलते गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक हादसों को न्योता देकर बेखौफ सड़कों से गुजर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन देखकर भी अनदेखी कर रहा है। जिससे सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों को ओवरलोड ट्रकों से जान का खतरा बना हुआ है। क्षेत्र के दर्जनों गांव में बने गन्ना तौल केंद्रो से भर कर आने वाले गन्नो से भरे ओवरलोड ट्रक कस्बे से गुजर रहे हैं जो हादसों को न्योता दे रहे हैं। पूर्व में भी कई बार गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रकों से कस्बे में हादसे हो चुके हैं। मगर इसके बावजूद भी है स्थानीय प्रशासन आंखें बंद किए हुए हैं। कस्बे के गंगेरू मार्ग बाईपास मार्ग कैराना मार्ग दिल्ली बस स्टैंड सहित भीड़ भाड़ इलाकों से गुजर रहे गन्नो से भरे ओवरलोड ट्रक लगातार हादसों को दावत देते हुए बेखौफ गुजर रहे हैं।और स्थानीय प्रशासन इस ओर अनजान हैं। नगर वासियों का कहना है कि वैसे तो आरटीओ शामली लगातार चेकिंग अभियान चलाते हैं। और ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने की भी बात करते हैं। मगर गन्नों से भरे ओवरलोड ट्रक कस्बे में लगातार हादसों को न्यौता देकर गुजर रहे है।