शामली के कांधला में महिला हेल्प डेस्क पर तीन महिलाओं ने अपनी अलग-अलग समस्याओं को दर्ज कराया। महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने तीनों शिकायतों का मौके पर हीं निस्तारण कराया। महिला हेल्प डेस्क पर रविवार को कस्बा निवासी महिला शहाजंहा पत्नी शहजाद ने महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके मकान में एक किराएदार दस माह से रहता है। किराया मांगने पर किराएदार अभद्र व्यवहार करता है। पुलिस ने किराएदार को थाने बुलाकर मामले का निस्तारण कराया। कांधला देहात निवासी महिला सन्नो पत्नी इरशाद ने अपने दो पुत्रों पर मारपीट करने आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की, वहीं कस्बे के शिवालय रोड निवासी नईमा पत्नी मतलूब ने अपने सास और ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिस कर्मी ने सन्नों के दोनों पुत्रों व नईमा के सास-ससुर को थाने बुलाकर मौके पर हीं दोनों मामलों को निस्तारण कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क पर तीन शिकायत दर्ज की गई है। तीनों शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है।