Steve Smith backed up his century from the first one-day cricket international with another hundred in the second ODI against India, guiding the home side to a record-breaking total of 389-4 while batting first at the Sydney Cricket Ground on Sunday.Smith produced another master class, as he hit 14 boundaries and two sixes during his innings.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एकदिवसीय श्रृंखला में स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरे मैच भी शतक जमाया। सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भी स्मिथ टी-20 मोड में नजर आए। उन्होंने पहले मैच के बाद दूसरे में भी सिर्फ 62 गेंद में ही शतक जड़ दिया। यही कारण था कि निर्धारित 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 389/4 का स्कोर खड़ा किया और भारत को 338/9 पर रोकते हुए 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त ले ली।स्मिथ ने अपनी आतिशी पारी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ अपना जबरदस्त रिकॉर्ड और बेहतर किया।
#INDvsAUS #2ndODI #SteveSmith