मासूम को न्याय दिलाने पहुँचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष, प्रशासन से की ये माँग
#masoom ko nayay #Dilane pahuche #Bhim army ke #Pradesh Adhyaksh
मथुरा थाना वृंदावन क्षेत्र के सुनरख जंगल में 8 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले के खुलासे के बाद रविवार को भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिलने यहां पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में जिस आरोपी को अरेस्ट किया है उससे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष असंतुष्ट दिखे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि बच्ची से रेप और उसकी हत्या के मामले में और भी कोई मुख्य आरोपी हो सकता है लिहाजा अभी इस घटना की विवेचना बंद नहीं होनी चाहिए।