The last lunar eclipse of this year is going to happen on 30 November. This lunar eclipse is special in many ways. Kartik Purnima is also being celebrated on this day. In such a situation, its importance increases even more. Let's know Why we should not watch chandra grahan without sunglasses.
इस वर्ष का आखिरी चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को लगने जा रहा है। यह चंद्र ग्रहण कई तरह से विशेष है। इस दिन कार्तिक पूर्णिमा भी पड़ रही है। ऐसे में इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। आइए जानते हैं इस दिन का सूतक काल | ग्रहण लगने पर अक्सर घर के बड़े-बूढ़े नंगी आंखों से ग्रहण देखने से मना करते हैं। ऐसे में लोगों के मन में जिज्ञासा उत्पन्न होने लगती है। आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह |
#LunarEclipse2020 #ChandraGrahan2020