Dev Deepawali: आज कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) है. इसे देवताओं की दीपावली यानी देव दिवाली (Dev Deepawali) भी कहते हैं. आज के दिन गुरुनानक देव का प्रकाश उत्सव (Prakash Parv) भी मनाया जाता है. आज देव दिपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है, इस दिन गंगा स्नान (Ganga Snan) और दान करने से मोक्ष का मार्ग मिलता है, हम आपको स्नान का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि बता रहे हैं.
#KartikPurnima #DevDeepawali #PrakashParv