नवंबर माह को प्रतिवर्ष यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इस माह के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है। इस वर्ष भी गाजीपुर में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात माह के रूप में मनाया गया। आज जिला अधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश सिंह की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागार में यातायात माह का समापन किया गया। गाजीपुर में यातायात माह के दौरान बिना हेलमेट के 11000 लोगों के चालान काटे गए जबकि बिना सीट बेल्ट के 4500 लोगों के चालान काटे गये।वहीं 18000 पम्पलेट पुलिस के द्वारा बांटे गए। इस दौरान जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों को यातायात माह के रूप में जानकारी दी गई और लोगों से अपील की गयी की हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों में हेलमेट का वितरण कार्यक्रम के दौरान किया गया।