खेत में 8 साल के बेटे पर टूट पड़ा तेंदुआ, मां ने धूल-मिट्टी मारकर चंगुल से छुड़ाया, हो रही तारीफ

Views 34

गिर-सोमनाथ। गुजरात में गिर-सोमनाथ जिले के बरूला गांव के नजदीक एक खेत पर तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे की आवाज सुनकर मां दौड़ी आई और तेंदुए से भिड़ गई। मां ने अपने हाथ में धूल-मिट्टी ली और तेंदुए की आखों में मारी। इससे तेंदुआ हड़बड़ा गया और छोड़कर वहां से भाग निकला। मां ने बच्चे को उठाया। देखा कि, तेंदुआ बच्चे की पीठ में नाखून मार चुका था। फिर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां उसकी मरहम-पट्टी की गई। डॉक्टरों ने बच्चे की मां की प्रशंसा करते हुए कहा कि, आपकी हिम्मत की वजह से ही बच्चा सेफ है और मामूली रूप से ही घायल हुआ है। एक-दो दिन में उसका जख्म ठीक हो जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form