जो लोग वादों को नहीं निभा पाते, उन्‍हें कुर्सी खाली कर देनी चाहिए : अपराजिता सारंगी

NewsNation 2020-11-30

Views 4

भाग्य लक्ष्मी के मंदिर से निकलेगा 'भाग्यनगर' का रास्ता? हैदराबाद के नाम पर घमासान, क्यों चिढ़े ओवैसी भाईजान? निजाम की निशानियों का 'महिमामंडन' कब तक? इन सवालों पर बीजेपी प्रवक्‍ता अपराजिता सारंगी ने कहा, यह भ्रष्ट टीआरएस, उन्मादी एमआईएमआईएम और पारदर्शी बीजेपी के बीच की लड़ाई है. प्रगति भवन में हमारे मुख्यमंत्री बैठते हैं. उन्होंने हैदराबाद के गरीबों के लिए 2 BHK देने का वादा किया था लेकिन दे नहीं पाए. प्रगति भवन 6 महीने में जरूर बनकर तैयार हो गया. हम हैदराबाद को आईटी हब बनाना चाहते हैं. बीजेपी आम आदमी के साथ रहती है. जो लोग योजनाओं को अमलीजामा नहीं पहना पाते, उन्हे कुर्सी खाली कर देनी चाहिए.#NizamCultureOver #DeshKiBahas

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS