आगर से उज्जैन की ओर आर रही लाखों रुपए कीमत की अवैध शराब को चिमनगंज पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपी आयसर में भरकर शराब से भरी पेटियों को ले जा रहे थे। पुलिस को देखकर चालक मौके से भाग निकला। जबकि क्लीनर को पुलिस ने दबोच लिया है। सोमवार शाम को मुखबिर से मिली सूचना के बाद चिमनगंज थाना प्रभारी अजित तिवारी ने पुलिस बल के साथ आगर रोड स्थित ग्राम सुरासा में घेराबंदी कर आयसर क्रमांक जीजे 31 टी 3878 को रोका। पुलिस को देखकर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। लेकिन पुलिस ने इस दौरान क्लीनर को दबोच लिया। आयसर की तिरपाल हटाने पर पुलिस हेरत में पड़ गई। पूरी गाड़ी शराब की पेटियों से भरी पड़ी थी। वाहन और क्लीनर को पकड़कर थाने लाया गया। जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक रूप से पुलिस का कहना है कि जब्त की गई शराब की कीमत लाखों में हो सकती है। पुलिस के अनुसार क्लीनर का नाम करण निवासी जेसलमेर बताया जा रहा है।