Good news, mountain lovers! India has just got its first Moss garden which was inaugurated at Nainital district in Uttarakhand by Rajendra Singh, Ramon Magsaysay awardee and well-known water conservation activist. The garden has been developed by the research wing of the state’s forest department and it is spread across an area of around 10 hectares.
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के खुर्पाताल में भारत का पहला 'मॉस गार्डन' तैयार किया गया है। देश के पहले मॉस गार्डन का उद्घाटन शुक्रवार को प्रसिद्ध जल संरक्षण कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने किया। ये उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है, इस गार्डन को तैयार करने के लिए उत्तराखंड वन विभाग की अनुसंधान सलाहकार समिति द्वारा सीएएमपीए योजना के तहत पिछले साल जुलाई में मंजूरी दी गई थी। जिसका उद्देश्य विभिन्न प्रजातियों के काई और अन्य ब्रायोफाइट्स का संरक्षण करना और लोगों को हमारे पर्यावरण में मॉस की पारिस्थितिक और अन्य उपयोगी भूमिकाओं से अवगत कराना है।
#Uttarakhand #Nainital #MossGarden #Forest