India and Australia face off in the final ODI of the 3-match series at the Manuka Oval in Canberra on Wednesday. The hosts have already won the series by virtue of comprehensive wins in the first two games and India don't have much to play for except pride.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच बुधवार 02 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा. सीरीज के पहले दोनों मैच हारने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी तीसरे वनडे में टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी सीरीज जीतने के बाद कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में बेअसर दिख हैं.
#ViratKohli #INDvsAUS #TeamIndia