शाजापुर - ग्राम सुनेरा के युवा ने अपनी मांग रखते कहा की, वह रोजाना कुकड़ेश्वर जोड़ पर प्रेक्टिस करने आते है, जिससे हम अपनी आर्मी की तैयारी कर सके, परंतु इस रोड़ पर वाहनो का आना-जाना लगातार बना रहता है, जिससे दुर्घटना होने की भी संभावना है, साथ ही जब हम अपने इस विषय को लेकर ग्राम पंचायत सुनेरा के जिम्मेदार कर्मचारीयो के पास गए तो उन्होने भी हमे संतोषजनक जवाब ना देते हुए, हमे वहा से जाने को कहा, साथ ही जिस प्रकार से शासन-प्रशासन हमेशा अपने मेन्यूफेस्टो में युवाओ के लिए कई प्रकार की योजनाओं को बताते है, परंतु धरातल पर यह केवल कागजी कार्यवाही तक ही सीमित रह जाती है, अब हमारी यह मांग सुनेरा के यौवाओ का भविष्य भी तय करेगी। आज से हम युवाओं का पहला कदम आगे बड़ गया है, अपनी इस मांग को पूरी करवाने के लिए ग्राम सुनेरा के सेकंडों युवा, हमारी आवाज उठाने वाले हमारे बड़े भाई साहब राजेन्द्रसिंह चोखुटिया के साथ खड़े है।