टीम इंडिया शुरुआती दो वनडे हार कर ऑस्ट्रेलिया से सीरीज तो गंवा चुकी है लेकिन सम्मान बचाने का उनके पास अच्छा मौका है. हालांकि टीम इंडिया की ये राह आसान नहीं होने वाली है क्योंकि पिछले प्रदर्शन को देख यंगिस्तान कंगारुओं के सामने कमजोर दिख रही है. तीसरा वनडे कैनबरा के मनुका में होने वाला है. इस मैदान पर टीम इंडिया का आंकड़ा काफी खराब है जिसके बाद से कयास लग रहे हैं कि अब विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम का क्लीन स्पीव होना तय माना जा रहा है.
#India #australia #Indiavsaustralia