शिक्षक -स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए मतदान जारी
#Sikshak #Asnatak MLC #matdan jari
मिर्ज़ापुर वाराणसी खण्ड एमएलसी शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के लिए आज मतदान चल रहा है।जिले में मतदान के लिए 16 मतदान केंद्र बनाए गये है।जहां सुरक्षा के लिए बडी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है।मतदान केंद्र पर कोविड प्रोटोकाल का भी पालन किया जा रहा है
आज एमएलसी शिक्षक-स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान चल रहा है।सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं का पहुचना जारी है।हालांकि सर्दी के कारण सुबह से मतदान धीमा चल रहा है।इसके बावजूद भी मतदान करने पहुचे मतदाओं के उत्साह में कोई कमी नही देखने को मिला रहा है।वही जिले में मतदान के लिए 16 मतदान केंद्र बनाये गए है।मतदान के लिए 41 बूथों पर मतदान चल रहा है।जिसमे एमएलसी स्नातक चुनाव के लिए 16654 मतदाता मतदान करेगे।वही एमएलसी शिक्षक निर्वाचन के लिए 1925 मतदाता मताधिकार का प्रयोग।मतदान के दौरान