India vs Australia: CSK comes up with unique explanation that India won 2nd ODI| वनइंडिया हिंदी

Views 46

Team India lost by 51 runs in the second ODI against Australia at the Sydney Cricket Ground on Sunday. A funny incident took place during this match. At the stadium, an Indian boy proposed to the Australian girl for marriage and the girl said 'yes'. During this time, Australian star all-rounder Glenn Maxwell was also seen cheering for the couple. Team India has also lost the series after losing two consecutive matches before the three-match series, but according to the Indian Premier League (IPL) franchise team Chennai Super Kings Team India played the second ODI on Sunday and Won.

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये मैच गवाते ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को 0-2 से गवा दिया, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ट्वीट किया है जिसके मुताबिक भारत जीता है। जी हां आपने सही सुना भारत जीता लेकिन कैसे आपको पूरा मामला इत्मीनान से बताते हैं। दरअसल इस मैच के दौरान एक मजेदार घटना हुई थी। स्टेडियम में एक इंडियन लड़के ने ऑस्ट्रेलियाई लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया और लड़की ने 'हां' कर दिया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी इस जोड़े के लिए तालियां बजाते नजर आए थे। इसी मज़ेदार घटना के बाद आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ट्वीट किया जिसके मुताबिक रविवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर ली।

#IndiavsAustralia #TeamIndia #CSK

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS