ओवैसी, सपा और आजम खान पर शालिनी यादव का बयान
#Ovaisi #Sapa Aur azam khan #Sapa neta ka bayan
गाजीपुर पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़कर सुर्खियों में आयीं सपा नेता शालिनी यादव आज गाजीपुर शहर के लंका क्षेत्र स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान शालिनी यादव ने कहा कि मोदी सरकार जनता को बुनियादी मुद्दों को भटका कर बस सरकार बनाने में लगी है। आप देख रहे हैं कि बिहार चुनाव कैसे हुआ, पूरा देश देखा। सबसे बड़ी पार्टी भाजपा जो केंद्र में सरकार चला रही है, वह दो नंबर पर रही जबकि बिहार का एक नौजवान तेजस्वी यादव की पार्टी अपने बलबूते बिहार प्रदेश में पहले स्थान पर रही। बिहार में जो सरकार बनी है तो आप देख रहे है कि वह चुनाव एक पार्टी ने नहीं जीता है बल्कि भारत सरकार ने चुनाव जीता है बल्कि चुनाव मार्जिन पर ही जीता है। अगर वोट परसेंटेज को भी देखा जाए तो भी बीजेपी बड़ी पार्टी नहीं बन पाई है। चुनाव के इस नतीजे ने जनता का मूड बता दिया है। बीजेपी झूठ का सहारा लेकर चुनाव जीतने के लिए केवल ब्रैंडिंग कर सत्ता हथियाने का काम कर रही है।