A Border Security Force (BSF) officer was martyred on Tuesday after the Pakistani troops violated ceasefire by resorting to firing on forward posts along the Line of Control (LoC) in Poonch district of Jammu and Kashmir. The firing from across the border in Tarkundi area of Mendhar sector was "unprovoked", the BSF officials said.
जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर मंगलवार को गोलीबारी की, जिसमें बीएसएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया.अधिकारियों ने बताया कि मेंढर सेक्टर के तारकुंडी इलाके में सीमा पार से 'बिना किसी उकसावे' के गोलीबारी की गई.
#JammuKashmir #LoC #OneindiaHindi