Delhi-Haryana-UP बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) जारी है। कृषि बिल (Farm law) के विरोध में किसानों का प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रर्दशन में उन्हें कई लोगों का समर्थन मिल रहा है। ऐसे में मंगलवार को किसानों को समर्थन देने शाहीन बाग की ‘दादी’ बिल्किस बानो (Bilkis Bano) पहुंची। सिंघु बॉर्डर (Sindhu Border) पर उनके पहुंचने और विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
#KisanAndolan #FarmersProtest #BilkisDadi