Coronavirus Vaccine: Pfizer ने Europe में वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए मांगी मंजूरी | वनइंडिया हिंदी

Views 358


German company Biontech and American company Pfizer have sought emergency use of their Kovid-19 vaccine in Europe. The company has been told on Tuesday that they have applied for the approval of the vaccine in the EU Regulatory. Companies have said that their applications have been submitted to the European Medicine Agency and have sought conditional marketing authorization for the vaccine.

जर्मन कंपनी बायोनटेक और अमेरिकी कंपनी फाइजर ने यूरोप में अपनी कोविड-19 की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। कंपनी की ओर से मंगलवार को बताया गया है कि ईयू रेगुलेटरी में उन्होंने वैक्सीन को मंजूरी के लिए अप्लाई कर दिया है। कंपनियों ने कहा है कि यूरोपीयन मेडिसिन एजेंसी के सामने उनकी तरप से आवेदन दिया गया है और वैक्सीन के लिए कंडीशनल मार्केटिंग ऑथोराइजेशन की मांग की है।



#Coronavirus #CoronaVaccine

Share This Video


Download

  
Report form