IND vs AUS 3rd ODI: Hardik Pandya and Ravindra Jadeja break 21-year-old record | वनइंडिया हिंदी

Views 42

Indian all-rounders Ravindra Jadeja and Hardik Pandya rose to the occasion in the third ODI against Australia as both batsmen entertained the crowd with some breathtaking strokeplay in the death overs. The two hard-hitting batsmen also bailed the Men in Blue out of trouble with a 150-run stand for the sixth wicket against Aaron Finch and his men.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कैनबरा में खेला गया, टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 302 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने कैनबरा के मनुका ओवल में छठे विकेट के लिए 108 गेंदों में 150 रनों की नाबाद साझेदारी की। इसके साथ ही दोनों ने इतिहास रच दिया। हार्दिक और जडेजा ने 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों की यह साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप हो गई है।

#INDvsAUS #RavindraJadeja #HardikPandya

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS