फिल्म सिटी को लेकर फसाद क्यों हो रहा है? योगी के 'प्लान फिल्म सिटी' से उद्धव क्यों परेशान? क्या बॉलीवुड पर सिर्फ मुंबई का ही अधिकार? यूपी में 'मायानगरी' का सपना...हंगामा क्यूं है बरपा? इन सवालों पर एनसीपी नेता महेश तापसे ने कहा, सीएम योगी अपने प्रदेश में उद्योग लाना चाहते हैं तो उसमें कुछ गलत नहीं है. यूपी के लोगों को अपने यहां रोजगार मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. आखिर वहां की सरकार कर क्या रही है. महाराष्ट्र और मुंबई की बढ़ोत्तरी के लिए पूरे देशवासियों का योगदान है.#FilmCityInUP #DeshKiBahas