पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान बुराड़ी, सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर के साथ यूपी गेट पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच प्रदर्शन पांचवे दिन में प्रवेश कर गया है औऱ किसानों की मदद के लिए तमाम संगठन आगे आने लगे हैं। इस कड़ी में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी फैसला किया है कि वह किसानों की सुविधा के लिए धरना स्थलों पर एंबुलेंस व मेडिकल टीमें तैनात करेगी। जब तक धरना समाप्त नहीं हो जाता तब तक उनके लिए लंगर की भी व्यवस्था की जाएगी।