ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने पहुंची भाजपा सांसद मेनका गांधी
#Gramino ki samasyao ko #Sun ne pahuchi #Bhajpa Sansad #Menka Gandhi
सुलतानपुर जिले से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के दौरे के दूसरे दिन जब एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को उनके स्वागत में फूल देना चाहा तो मेनका ने साफ इनकार कर दिया और कहाकि अब मैंने फूल लेना बंद कर दिया है। सांसद मेनका गांधी की बात सुनकर बुजुर्ग व्यक्ति हक्का- बक्का रह गया पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी जिले के दोस्तपुर, मोतीगरपुर और जयसिंहपुर ब्लॉक क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान कराया इस बीच एक जगह सड़क किनारे उनके स्वागत में लोगों की भीड़ जमा थी। भीड़ देखकर मेनका गांधी ने अपना काफिला रुकवाया । इस बीच मेनका गांधी ने मोबाइल कान में लगा रखा था और वह किसी फरियादी से बात कर रही थीं। गाड़ी पर बैठे-बैठे हाथ जोड़कर लोगों का हाल जानते हुए पूछा अब सब लोग ठीक हैं।