ब्लाक बहुआ के भटपुरवा मजरे फुलावमऊ में पानी का निकास न होने से रास्ते मे पानी भरा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान शिवानी देवी ने रास्ते तो बनवाये है। लेकिन नालियां नही बनवाई है जिसकी वजह से करीब 6 माह से रास्ते मे पानी भरा हुआ है। जल भराव से धरम यादव का कच्चा चबूतरा भी गिर गया है। भटपुरवा गांव में करीब 500 की आबादी है। करीब 50 प्रतिशत लोगो का निकास इसी रास्ते से है। कई बार प्रधान से कहा भी गया लेकिन प्रधान ने समस्या का समाधान नही किया ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत करने की बात कही है।