तीन बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सीएमओ ने किया खुलासा
#Postmordem report ko lekar #CMO ne kiya #Khulasha
मिर्ज़ापुर में तीन बच्चों की हत्या कर शव को बंधे में डालनेके मामले में बच्चो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है।निर्मम तरीके से बच्चो की हत्या की गयी है।सीएमओ के मुताबिक तीनो बच्चो के चेहरे पर आँख के पास नुकीली चीज से वार किया गया था।पिटाई के कारण एक बच्चे की सीने की हड्डी भी टूटी थी।जख्म के कारण बच्चो को ब्रेन हैम्बरेज हुआ।इसी से मौत होने की सम्भावना सीएमओ ने जताया है। मिर्ज़ापुर में तीनों बच्चो की हत्या मामले में डॉक्टरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है।रिपोर्ट में मुताबिक बच्चो की हत्या हत्यारो ने निर्मम तरीके से कि फिर ले जा कर बंधे में फेंक दिया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बताते हुए मिर्ज़ापुर सीएमओ पीड़ी गुप्ता ने कहा कि तीनो बच्चो के शव पर आँख के पास नुकीले चीज से चोट के निशान मिले है।