Following a disappointing result in the ODI series, Team India will now face Australia in a three-match T20 series starting Friday. The visitors lost the first two ODIs while chasing and only won the third ODI after opting to bat first.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है. पहले दो वनडे गंवाने के बाद भारतीय टीम ने हालांकि तीसरे वनडे में 13 रन से जीत दर्ज कर खोए आत्मविश्वास को दोबारा हासिल कर लिया है. शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहने की उम्मीद है.
#ViratKohli #INDvsAUS #TeamIndia