बागपत। खबर उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से है, यहां रुपयों के लेनदेने को लेकर हुए विवाद में एक युवक का गुप्तांग काटने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का आरोप है कि दोस्त ने अन्य दो साथियों से कहकर पहले उसे बंधक बनाया, फिर उसका गुप्तांग काटकर जंगल में छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि तीन दिन बाद ही युवक की शादी होनी वाली है।