किसान के आंदोलन से देश की सुरक्षा को खतरा कैसे? केंद्र Vs किसान में कहां फंस गया पेंच? इन सवालों पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, बीजेपी एक मायावी पार्टी है. BJP शुरू से किसानों को खालिस्तानी, देशविरोधी बता रही है. बीजेपी इस आंदोलन को विदेशी षड्यंत्र का नतीजा भी बताती है. जब देश में आंदोलन होगा तो देश को खतरा भी तो होगा. देश में अभी ईस्ट इंडिया कंपनी पार्ट-2 चल रहा है. कार्पोरेट किसानों से जो चाहेगा, उसी की खेती करवाएगा और जिस रेट पर चाहेगा उसी रेट पर बेचेगा. हम आज 70 से 80 फीसदी जनता को फूड सिक्योरिटी बिल के तहत भोजन दे रहे हैं. अगर ये नहीं रहा तो पीडीएफ स्कीम को खत्म कर देंगे.#FarmersTalkWithGovt #DeshKiBahas