In Jammu and Kashmir, voting is going on for the third phase of the District Development Council (DDC election). In the third phase, votes are being cast in 33 seats, this includes 16 seats in Kashmir Valley and 17 seats in Jammu region. In the midst of a bitter winter, there is a lot of enthusiasm among the people about voting. People have been waiting for their turn to line up since morning.
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद यानी डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. तीसरे चरण में 33 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, इसमें कश्मीर घाटी की 16 और जम्मू क्षेत्र की 17 सीटें शामिल है. कड़कड़ाती सर्दी के बीच भी लोगों के अंदर मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग सुबह से ही लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
#JammuAndKashmir #DDCElection2020 #JammuKashmirElection