India vs Australia 1st T20I : Ravindra Jadeja blasts 44 runs off 23 ball in Canberra| वनइंडिया हिंदी

Views 126

KL Rahul continued his fine form from IPL 2020 in which he became the Orange Cap holder by smashing a fine fifty. However, a spectacular collapse of three wickets for six runs in three overs saw India stutter towards the end of their innings. It was then that Ravindra Jadeja took over and showed his class. Jadeja smashed a six and two fours in the 19th over, smokd two boundaries in the final over to end on an unbeaten 44 as India smashed 46 runs in the final three overs to help them reach 161/7 in the first Twenty20 International at the Manuka Oval in Canberra on Friday.

रविन्द्र जडेजा, इस समय अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं. बीते एक दो सालों से ये सिलसिला चलता आ रहा है. लेकिन, उपरी आर्डर में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. रविन्द्र जडेजा ने वनडे सीरिज में धमाल किया. उससे पहले आईपीएल में बल्ले से कमाल किया था. और अब टी20 सीरिज में भी बल्ले से कहर जारी है. रविन्द्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाजवाब 44 रनों की इनिंग्स खेली. महज 23 गेंदों का सामना करते हुए रविन्द्र जडेजा ने नाबाद 44 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्के भी निकले. वो जडेजा का ही कमाल था कि भारत ने आखिरी पांच ओवरों में 64 रन ठोक दिए. हालाँकि, इस बीच बुरी खबर ये भी आई कि रविन्द्र जडेजा की मांसपेशी खींच गयी. यानि कि उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट लगी है.

#RavindraJadeja #INDvsAUS #Canberra

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS