चौरी थाना क्षेत्र के वाराणसी भदोही मार्ग के कंधिया गांव के पास संचालित पेट्रोल पंप के सामने शनिवार की अल सुबह बाइक से घर जा रहे दादा और नाती कोहरे के कारण सामने से आ रही ट्रैक्टर से टकरा कर घायल हो सड़क पर गिरकर तड़पने लगे, राहगीर मुन्ना तिवारी कि जब इन पर नजर पड़ी तो उसने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को एम्बुलेन्स बुलाकर भदोही के एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भेजा। बताया जाता है कि मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के केवटा पुर गांव निवासी बाबा सिंह 55 अपने नाती विशाल सिंह 10 के साथ जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के कोचारी गांव में एक शादी समारोह में गए थे, जहां से शनिवार की सुबह बाइक से अपने घर लौट रहे थे कि उक्त पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आरही ट्रैक्टर को कोहरे के चलते नहीं देख पाए और जा भिड़े घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। संयोग था कि वे हेलमेट लगाए हुए थे अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, फिर हाल नाती और बाबा का इलाज भदोही के एक निजी में चल रहा है।