लखनऊ। खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है, जहां पुलिस ने एक शादी को बीच में ही रुकवा दिया। तो वहीं, शादी समारोह के दौरान पुलिस के आने से खलबली मच गई। दरअसल, हिंदू-मुस्लिम के विवाह पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और पुलिस से शिकायत कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शादी को बीच में रुकवा दिया। हालांकि, युवक-युवती व परिजन ने सहमति से विवाह होने की बात कही, लेकिन पुलिस नहीं मानी।