लखनऊ के KGMU के ट्रामा सेंटर में किराया वसूलने वाले प्राइवेट एंबुलेंस चालकों और संचालकों के खिलाफ चौक पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी की. इस दौरान ट्रामा सेंटर के बाहर खड़े एबुंलेंस चालकों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने धांधली करने वाली ऐसी 14 एंबुलेस को गिरफ्तार किया है.
#Uttarpradesh #KGMU #Lucknow