लखीमपुर खीरी जिले के पलिया क्षेत्र में दो युवकों के बीच हुए मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर ईंट से वार कर दिया। ईंट उसके सिर पर लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सरे शाम हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पलिया कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मरूआ पश्चिम के गांव सरखना निवासी सुमित कुमार राना का शुक्रवार शाम गांव निवासी एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि आक्रोशित युवक ने सुमित के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। कुछ ही देर में हत्या की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ आ पहुंची। वारदात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाल भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।