यूपी के हमीरपुर जिले पहुंचे आईजी के सत्यनारायण ने मौदहा कोतवाली का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं व स्थितियों की जांच की जहां पर उन्होंने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने के बाद थाने में खड़े दर्जनों पुराने वाहनों को नीलाम कर परिसर को साफ स्वच्छ रखने के निर्देश दिये
मौदाहा कोतवाली आये आईजी सत्यनारायण ने कोतवाली में संचालित महिला डेस्क का निरीक्षण किया औऱ निर्देश दिये कि महिलाओं की किसी भी शिकायती पत्र की एक पावती रसीद पीड़िता को अवश्य दी जाये इसके बाद उन्होंने कोतवाली के अभिलेखों, निर्माणाधीन भवन सहित अन्य चीजों का गहन निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए
इस दौरान उन्होंने लंबित पड़ी विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने एवं कोतवाली परिसर में एकत्र पुराने दर्जनों वाहनों को शीघ्र ही नीलामी कर कोतवाली प्रभारी को परिसर को साफ स्वच्छ रखने के निर्देश दिए हैं।